Phone: +91-98733 60007

नाथूपुर में राव इंद्रजीत का लीलू सरपंच ने किया भव्य स्वागत

Aug 27, 2019

0
नाथूपुर में राव इंद्रजीत का लीलू सरपंच ने किया भव्य स्वागत

नाथूपुर में राव इंद्रजीत का लीलू सरपंच ने किया भव्य स्वागत

Posted in : Blog on by : admin

गुरूग्राम (अजय)। गुरूग्राम लोकसभा भाजपा प्रत्याक्षी राव इंद्रजीत सिंह का डीएलएफ स्थित नाथूपुर में आज पुर्व सरपंच लीलुराम उर्फ साहबराम सिंह ने 36 बिरादरी के लोगो के साथ मिलकर एक छोटी जनसभा आयोजित की। जहां उनका भव्य विशाल फुल माला से स्वागत किया। वही लोगो ने राव इंद्रजीत का स्वागत कर अपने क्षेत्र से रिकाॅर्ड मतों से जिताने का भरोसा दिलाया। जहां लोगो को सम्बोधित करते हुए राव इंद्रजीत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा राष्ट्रवादी भारत को 70 सालों में पहली बार मिला है।
मोदी के नेतृत्व का परिणाम है कि आज आतंकी मोदी के नाम से डरने लगे है। गुरूग्राम की बात करे तो दस साल के शासन में कांग्रेस ने गुरूग्राम को स्लम बस्ती की तरह करके छोड़ दिया था। बिजली, पानी, सड़को को लेकर कांग्रेस के समय में आंदोलन होते थे। लेकिन जब से हरियाणा में मनोहर और केंद्र में मोदी बैठे हैं ये समस्याएं समाप्त हो गई है। आज पानी, बिजली सड़क को लेकर कोई आंदोलन नही होता। भाजपा का एजेंडा देश का विकास करना है और कांग्रेस का एजेंडा अपना और अपने रिश्तेदारों का विकास करना है। लीलूराम सरपंच ने राव इंद्रजीत को भरोसा दिलाया कि आगामी 12 मई को क्षेत्र के लोग भारी मतों से राव इंद्रजीत को जीताने का कार्य करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *